सोशल मीडिया अभियान

परमपूज्य सद्गुरुदेव योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा जनकल्याण हेतु गठित तीनों धाराओं भगवती मानव कल्याण संगठन, पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जुड़े लाखों कार्यकर्ता देश-विदेश में धर्म, राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिये सतत कार्यरत हैं। तीनों धाराओं के अंतर्गत अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियाँ नित्यप्रति क्रियान्वित होती हैं।

सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में तीनों धाराओं से जुड़े विचारों, कार्यों एवं समस्त जनकल्याणकारी गतिविधियों को सोशल मीडिया का आधार देकर व्यापक रूप से जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जहाँ सर्वत्र ही समाज को जाति, धर्म, सम्प्रदाय में बाँटने वाले विषयों को असामाजिक तत्वों के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, वहाँ तीनों धाराओं के जनकल्याणकारी कार्यों व राष्ट्रीय एकता से संबंधित गतिविधियों को सोशल मीडिया से प्रचारित कर समाज में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

पूर्व में जहां केवल शक्तिचेतना जनजागरण शिविरों में ही सद्गुरुदेव जी महाराज के चिंतन लोगों तक उपलब्ध हो पाते थे, वहीं अब यूट्यूब चैनल में उपलब्धता से विश्वभर में इन विशिष्ट चिंतनों से लोग लाभान्वित होते हैं तथा समय-समय पर आयोजित तीनों धाराओं से संबंधित विशेष कार्यक्रमों पर मिलने वाले गुरुवर के मार्गदर्शन निर्देशन भी लोगों को सहज रूप से प्राप्त होते हैं।

पिछले दिनों कोरोना काल की विभीषिका में जब पूरा विश्व भय और रोग से ग्रसित था तब यूट्यूब और फेसबुक पर अनेक बार सद्गुरुदेव जी महाराज के चेतनात्मक चिंतनों का लाइव प्रसारण संभव हो सका जिससे उस विषम वातावरण में लोगों को आत्मबल की प्राप्ति हुई और उस विभीषिका में जनसमुदाय को सहज रूप से जीवन जीने का मंत्र मिला।

  • भगवती मानव कल्याण संगठन के यूट्यूब चैनल BMKS पर शक्तिचेतना जनजागरण शिविर में हुए गुरुवर श्री के चेतनात्मक प्रवचनों एवं अन्य लाइव कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है।
  • Siddhashram Dham चैनल पर सिद्धाश्रम में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के वीडियो एवं अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का लाइव प्रसारण किया जाता है।
  • Bhajan Sandhya Siddhashram चैनल पर माता भगवती एवं गुरुवरश्री के भजनों का संग्रह एवं वीडियो प्रसारित किये जाते हैं।
  • भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के चैनल BSCP पर पार्टी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण, चुनावी आमसभा एवं पदाधिकारियों के संबोधनों के वीडियो प्रसारित किये जाते हैं।

साथ ही फेसबुक पर तीनों धाराओं के पेज भगवती मानव कल्याण संगठन, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम पर कार्यक्रमों सहित सारी गतिविधियों की जानकारी प्रसारित की जाती है। इनके अलावा ट्विटर पर भी @bmks_india, @BscpBharat. @Siddhashramdham में तीनों धाराओं की गतिविधियाँ प्रसारित होती. हैं। तीनों धाराओं की प्रथक प्रथक वेबसाइट्स www.bmks.in , www.bscp.in , www.siddhashramdhaam.com के साथ www.sankalpshakti.com और www.siddhashrampatrika.com का भी संचालन होता है।

Leave a Comment